रिषिकेष, जुलाई 30 -- संवाददाता। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में भारत: गौरवशाली अतीत से उज्ज्वल भविष्य की ओर विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल बिज़नेस स्टडीज़ के निदेशक और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रो. नरेंद्र के रुस्तगी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, जीवन मूल्यों, सामाजिक समरसता, और वैश्विक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। बुधवार को जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के बीसी रॉय सभागार में आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रो. नरेंद्र के. रुस्तगी ने कहा कि भारत की महानता केवल उसकी आर्थिक या तकनीकी प्रगति में नहीं, बल्कि हजारों वर्षों पुरानी संस्कृति, आध्यात्मिकता, और जीवन दर्शन में निहित है। उन्होंने वेदों, उपनिषदों, आयुर्वेद, योग, और गणित-ज्योतिष जैसे विषयों में भारत के ऐ...