रांची, फरवरी 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को राजभवन में अंतरराज्य छात्र जीवन दर्शन (स्टूडेंट्स एक्सपीरिएंस इन इंटर स्टेट लिविंग-सील) के तहत झारखंड आए राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2025 के प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और आपसी सहयोग से भी तय होती है। राज्यपाल ने कहा कि यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर वहां की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगी। यह हर्ष का विषय है कि सील 1966 से राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़...