मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- शुकतीर्थ के भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम स्थित डोंगरे जी भागवत भवन में पुणे, महाराष्ट्र से पधारे तीर्थाटन परिवार के भक्तों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि भागवत मनुष्य के उत्थान के लिए भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का मार्ग प्रशस्त करती है। भागवत भगवद् प्राप्ति का सबसे श्रेष्ठ उपाय है। भागवत से मानव जीवन के चारो अस्तित्व शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का पोषण होता है। बिना भागवत के भारत को समझा नहीं जा सकता। भागवत भारतीय संस्कृति सभ्यता और इतिहास की साक्षी है। महाराष्ट्र के राष्ट्र को संत एकनाथ, संत ज्ञानेश्वर, संत नामदेव, समर्थ गुरु रामदास, संत तुकाराम जैसे तपस्वी सिद्ध संतों को दिया, जिन्होंने तपोबल, विलक्षण पुरुषार्थ, आध्...