नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- इटालियन सुपरबाइक मेकर डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी हाई-परफॉर्मेंस टूरिंग मशीन मल्टीस्ट्रेडा 4 पाइक्स पीक लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 36.16 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। यह बाइक न सिर्फ मल्टीस्ट्रेडा (Multistrada) सीरीज की सबसे फोकस्ड और स्पोर्टी वर्जन है, बल्कि इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे रेसट्रैक और हाईवे दोनों पर बेमिसाल बनाते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार पर आया Rs.1.40 लाख का डिस्काउंट, देखें डिटेल168bhp की जबरदस्त पावर वाला इंजन नई डुकाटी मल्टीस्ट्रेडा 4 पाइक्स पीक (Ducati Multistrada V4 Pikes Peak) में कंपनी का शानदार 1,158cc V4 Granturismo इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 123.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन न सिर्फ यू...