नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारत में हाल ही में हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स ने कार खरीदारों को बड़ी खुशखबरी दी है। 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले इस नए नियम के तहत छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, वहीं बड़ी गाड़ियों पर टैक्स अब 40% होगा, जो पहले 43-50% तक था। जीएसटी कटौती के बाद देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रेनो ट्राइबर (Triber) की कीमतें भी घट गई हैं। ये कार GST कटौती के बाद और भी किफायती हो गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत? कंपनी के अनुसार ट्राइबर (Triber) के सभी वैरिएंट्स पर करीब 8.5% तक की कीमत में कमी आएगी। सबसे ज्यादा फायदा इमोशनल पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट (Emotion Petrol-Automatic Variant) के खरीदारों को मिलेगा, जिसकी कीमत अब करीब 78,19...