नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 77वें गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत को वैश्विक स्थिरता का स्तंभ बताते हुए कहा है कि "भारत की सफलता ही दुनिया को अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है।" उनका यह बयान भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच होने जा रहे बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से ठीक पहले आया है, जिसे "मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स" कहा जा रहा है। तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आईं वॉन डेर लेयेन ने आज भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके साथ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा भी इस भव्य आयोजन में शामिल हुए। वॉन डेर लेयेन ने इसे अपने जीवन का "सबसे बड़ा सम्मान" बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'X' पर लिखा, "गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होना...