कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह की स्मृति में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर में वार्षिकोत्सव पुनर्नवा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के बदलते परिवेश में संस्कारों की आवश्यकता है। भारत की संस्कृति दर्शन है। पाश्चात्य संस्कृति प्रदर्शन है। बच्चों को मोबाइल संस्कृति से दूर रखें। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि बैरिस्टर साहब का जीवन समाज व शिक्षा के लिए समर्पित था। अध्यक्षता श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बैरिस्टर साहब जानते थे कि राष्ट्र को सुदृढ़ एवं समृद्धशाली बनाने के लिए ...