घाटशिला, सितम्बर 24 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पूर्णापानी पंचायत के बूढ़ीपुखर मौजा में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन नौ साल बाद मंगलवार को मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने किया। इस दौरान विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि भारत की शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता पूरे विश्व में अलग पहचान बनती है। हमारे देश में स्थित नालंदा, तक्षशिला व विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के पूरे विश्व से लोग आया करते थे, लेकिन अभी के समय में शिक्षा के साथ-साथ गुरु-शिष्य का संबंध भी दिन-प्रतिदिन दूरियां बढ़ रही है। इसलिए हमें शिक्षा के साथ-साथ हमारे सभ्यता और संस्कृति को भी बचाए रखना अति आवश्यक है। 151 बच्चों का हो चुका है पंजीकरण : बीडीओ इस दौरा...