नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रनों की दरकार है और उनके हाथ में 9 विकेट है। ऐसे में टीम इंडिया की जीत निश्चित नजर आ रही है। ऐसे में हर कोई यह जानने को बेताब है कि भारत अगर यह मैच जीता तो इसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा। क्या भारत वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर टॉप-2 में अपनी जगह बना पाएगा। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारत को कितने पॉइंट्स का फायदा होगा और पॉइंट्स पर्सेंटेज में कितना इजाफा होगा। तो आईए बिना किसी देरी के इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं- यह भी पढ़ें- SA की जीत से भारत को लगा त...