रांची, जून 21 -- रांची। साईं नाथ विश्वविद्यालय में शनिवार को योग सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुलपति ने कहा कि योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज पूरे विश्व में स्वास्थ्य और मानसिक शांति का प्रतीक बन चुका है। विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। योग गुरु प्रो मंजु सिंह के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास किया गया। योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभ पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...