नई दिल्ली, जून 16 -- घूमने के मामले में भारत में कई अच्छी जगह हैं। कुछ जगह तो ऐसी हैं जो विदेशी जगहों को टक्कर देती हैं। भारत में स्विटजरलैंड को टक्कर देने वाले बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर मालदीव जैसा अहसास कराने वाले द्वीप तक, यहां घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो भारत में हैं लेकिन दिखने में बिल्कुल विदेशी जगहों जैसी हैं।1) चित्रकूट वाटरफॉल और नियाग्रा वाटरफॉल चित्रकूट वाटरफॉल को भारत का नियाग्रा के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ का चित्रकूट वाटरफॉल भारत का सबसे बड़ा वाटरफॉल है। यह झरना अपने आकार में उत्तरी अमेरिका के नियाग्रा वाटरफॉल से बहुत मिलता-जुलता है।2) कश्मीर का गुलमर्ग और स्विटजरलैंड गुलमर्ग भारत का बर्फीला इलाका है, जिसे भारत का स्विटजरलैंड कहा जाता है। यहां बर्फील...