बदायूं, अक्टूबर 13 -- भारत के गौरव शाली इतिहास व सांस्कृतिक धरोहर को पुनः जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर भारत राष्ट्रीय सेवक संघ ने ऐतिहासिक यात्रा शुरू की है। यह यात्रा तीन अक्तूबर को दिल्ली से शुरू हुयी है। आसफपुर स्थित सिद्ध बाबा पुल वाले महाराज मंदिर पर रात्रि प्रवास के बाद यात्रा रविवार की सुबह लखनऊ को रवाना हुई। 15 अक्टूबर को यात्रा बहराइच तक जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर विनोद नागर, अशोक कुमार अढोना, धीरज सिंह, सत्य पाल सिंह, उदय वीर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मानंद गिरि महाराज, प्रमोद कुमार नागर, शीश पाल, सूरज पाल, सूर्य प्रताप सिंह, गोविंद, पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी, उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह, महेश पाल सिंह यादव, प्यारे खां मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...