रियाद, सितम्बर 20 -- मध्य पूर्व की तनावपूर्ण राजनीति और दक्षिण एशिया के संघर्षों के बीच सऊदी अरब और पाकिस्तान ने एक ऐसा रक्षा समझौता किया है, जो न केवल दोनों देशों की पुरानी दोस्ती को मजबूत करता है, बल्कि पूरे क्षेत्र की भू-राजनीति को नया मोड़ दे सकता है। 17 सितंबर को रियाद के अल-यमामा पैलेस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा साइन किए गए "स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट" (एसएमडीए) के तहत किसी भी देश पर हमले को दोनों पर हमला माना जाएगा। यह समझौता इजरायल के कतर पर हालिया हमले के बाद आया है, लेकिन इसका असर भारत-पाकिस्तान तनाव पर भी पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सऊदी अरब की सेना कितनी ताकतवर है और क्या यह भविष्य में भारत की मार से पाकिस्तान को बचा पाएगी? आइए विस्तार से समझते...