गुड़गांव, फरवरी 24 -- श्री श्याम बसंत महोत्सव के दूसरे दिन हुआ श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ- श्याम प्रभु खाटू वाले का 37वां श्री श्याम बसंत महोत्सव का आयोजन- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 37वां श्री श्याम बसंत महोत्सव के दूसरे दिन रविवार शाम को कोलकाता से आए पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया ने श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ किया। श्रद्धालुओं ने एकचित होकर श्री श्याम अखंड पाठ को सुना। इस दौरान श्याम बाबा की झांकी भी दिखाई गई। पाठ वाचक ने श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ सुनाते हुए कहा कि हर वर्ष फाल्गुन मास की एकादशी को श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाती है। भक्तों में श्री श्याम के प्रति प्रेम बढ़ता है। उन्होंने सुनाया कि पुण्य भूमि भारत विश्व का वह स्थान है, जहां जन्म लेने के ...