रांची, नवम्बर 19 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड स्थित पटेल बीएड कॉलेज में बुधवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धा और सादगीपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य, शिक्षक, गैर-शिक्षकीय कर्मी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ की गई। इस दौरान प्राचार्य संगीता कुमारी ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की सबसे प्रभावशाली और निर्णायक नेताओं में से एक थीं। उनके नेतृत्व में हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए, जिन्होंने देश को विकास की नई दिशा दी। शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्प...