सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर। भारत सरकार के कतर में राजदूत विपुल बैसले ने कहा कि भारत की प्रकृति उसकी सबसे बड़ी संपदा है, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में हम स्वयं इसे नष्ट करने पर आमादा हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान "मां के नाम एक पेड़" को जनआंदोलन का रूप देने की आवश्यकता जताई। रविवार को गिल कॉलोनी में स्नातक इंडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश सेवा में रहते हुए उन्होंने कई देशों का दौरा किया, लेकिन भारत जैसी प्रकृति कहीं नहीं देखी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं वृक्षारोपण कर अभियान को गति दी। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंधूर" के बाद भारत सरकार के कदमों ने विश्वभर में सकारात्मक संदेश दिया है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कतर समेत खाड़...