नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा दावा किया है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कमेंट्री करने वाले नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत की पुरुष टीम हो या महिला टीम, इस टीम को हराना बहुत मुश्किल है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नासिर हुसैन ने ये भी बताया कि वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को जीत क्यों मिली? उन्होंने WPL की भी तारीफ की और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी सराहना की, जो काफी समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। नासिर ने माना है कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट की जरूरत थी और इसे पूरा कर लिया गया। नासिर हुसैन ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के बाद स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर कहा, "WPL और पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के साथ देखने को...