सहारनपुर, सितम्बर 22 -- एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर छह विकेट से शानदार जीत के बाद सोमवार को सहारनपुर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक चौपालों, सड़कों और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। खिलाड़ियों ने कहा कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन प्रेरणादायक है और इससे स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक क्रिकेट प्रेमी देर रात तक टीवी सेट्स और मोबाइल स्क्रीन से चिपके रहे। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। युवाओं ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट और रील...