नई दिल्ली, फरवरी 23 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं, मगर मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार अभी से लटकने लगी है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाता है, यहां एक चूक टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज भारत के खिलाफ भी टीम को हार मिलती है तो उनका सेमीफाइनल की रेस से पत्ता कट सकता है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। यह भी पढ़ें- दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें ग्रुप-ए की पॉइंट्...