नई दिल्ली, मई 21 -- एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार विंडसर प्रो (Windsor Pro) को एक नए और किफायती वैरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट का नाम विंडसर एक्सक्लुसिव प्रो (Windsor Exclusive Pro) है और इसकी कीमत अब सिर्फ 17.24 लाख रखी गई है। पहले जो टॉप एसेंस प्रो (Essence Pro) वैरिएंट था, उसकी तुलना में ये 85,000 सस्ती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैकएमजी विंडसर एक्सक्लुसिव प्रो में क्या खास? नया एक्सक्लुसिव प्रो (Exclusive Pro) वैरिएंट बड़ी 52.9 kWh की बैटरी के साथ आती है, जिससे कार की रेंज 449 किमी. तक हो जाती है। यानी अब लंबी दूरी की टेंशन भी नहीं है।किन चीजों की होगी थोड़ी कमी? इस सस्ते वैरिएंट में कुछ फीचर्स नह...