औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा जिले में दुर्गा पूजा पंडालों में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए विशेष पहल की जा रही है। औरंगाबाद जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मो. अफ्फान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग के निदेशानुसार सेवा पर्व के अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों में भारत की ऐतिहासिक धरोहर एवं बिहार की माटी की पहचान को प्रदर्शित करने वाले श्रेष्ठ तीन पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपए की राशि उद्योग विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। महाप्रबंधक ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि पंडालों में भारतीय एवं बिहार की सांस्कृतिक विरासत तथा परंपरा की झलक...