नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Paras defence share: डिफेंस सेक्टर की पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को इजरायल की कंपनी से 34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इजरायल की डिफेंस कंपनी Elbit सिक्योरिटी सिस्टम से मिला है। इस ऑर्डर के तहत पारस डिफेंस को एक विशेष इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स प्रोडक्ट की सप्लाई करनी होगी। कंपनी इस ऑर्डर को फरवरी 2026 से नवंबर 2026 के बीच पूरा करेगी। इस बीच, पारस डिफेंस के शेयर की कीमत में गिरावट आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 2.26% टूटकर 694.75 रुपये पर आ गया।लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर पारस डिफेंस की ऑर्डर बुक मजबूत है। इसी साल अगस्त में पारस डिफेंस को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को सिग्नल, डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम्स और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम्स सप्लाई कर...