वाशिंगटन, अक्टूबर 4 -- अमेरिकी संसद की न्याय न्यायपालिका समिति के अध्यक्ष चार्ल्स ई. ग्रास्ले और रैंकिंग सदस्य रिचर्ड जे. डर्बिन ने भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ के. कृतिवासन को 24 सितंबर को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें एच-1बी वीजा कार्यक्रम के दुरुपयोग और अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी के बीच विदेशी श्रमिकों की भर्ती पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। यह पत्र न केवल टीसीएस बल्कि अमेजॉन, ऐपल, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, कॉग्निजेंट, डेलॉइट, जेपीमॉर्गन चेस और वॉलमार्ट जैसी नौ अन्य प्रमुख कंपनियों के सीईओ को भी भेजा गया है। सीनेटरों ने इन कंपनियों से 10 अक्टूबर तक विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसमें वेतन समानता, भर्ती प्रक्रिया और अमेरिकी कर्मचारियों के रिप्लेसमेंट जैसे मुद्दे शामिल हैं। पत्र में दोनों सीनेटरों ने TCS के सीईओ क...