सहरसा, अप्रैल 18 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। भारत की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से दिल्ली होते अमृतसर के लिए 24 अप्रैल से वीकली(साप्ताहिक) चल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मधुबनी से ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर कर सकते हैं। ट्रेन का पहला ट्रायल सहरसा से सरायगढ़ और दूसरा सहरसा से कोसी महासेतु होते घोघरडीहा तक किया जा चुका है। तीसरा ट्रायल सहरसा से खगड़िया होते समस्तीपुर तक किया जाएगा। चेन्नई से आई ट्रेन के सात कोच की कमीशनिंग सहरसा के पहले वाशिंग पिट पर कर ली गई है। बचे 15 कोच की कमीशनिंग 20 अप्रैल तक पूरा करने की योजना है। गुरुवार को भी एडीएमई नीलेश राज की मॉनिटरिंग में पिट पर कोच की कमीशनिंग की जा रही थी। वहीं चेन्नई से आए फर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा पार्ट्स का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ...