नई दिल्ली, फरवरी 14 -- पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी नेताओं ने निशाना साधा तो वहीं पार्टी के ही सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके समर्थक सबसे बड़ा नेगोशिएटर मानते हैं। उनके रक्षा मंत्री ने कल ही कहा था कि ट्रंप बहुत बड़े नेगोशिएटर हैं, लेकिन ट्रंप ने साझा बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे बड़े नेगोशिएटर हैं। यह शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह दौरा बहुत अच्छा रहा है। अमेरिका ने भारत को एफ-35 फाइटर जेट बेचने पर सहमति जताई है। इससे भारत को बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास राफेल जैसा फाइटर जेट पहले से ही है। अब एफ-35 के मिलने से ताकत में और इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप खुद को हार्ड बारगेनर मानते हैं और इस ...