महू, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश के महू में आयोजित 'रण संवाद' सेमिनार में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने देश की सुरक्षा रणनीति और भविष्य की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। उन्होंने भारत की नई रक्षा प्रणाली 'सुदर्शन चक्र' के बारे में ऐसी बातें कहीं, जो हर भारतीय को गर्व से भर देंगी और दुश्मन देशों को अभी से परेशान कर देंगी। 'सुदर्शन चक्र' को उन्होंने 'कवच और तलवार' दोनों बताया, जो भारत के सामरिक, नागरिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थानों की सुरक्षा के लिए ढाल और हथियार का काम करेगी।सुदर्शन चक्र कब तक होगा लागू? जनरल चौहान ने सेमिनार में कहा कि सुदर्शन चक्र, जिसे भारत का 'गोल्डन डोम' या 'आयरन डोम' कहा जा रहा है, 2035 तक पूरी तरह लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली दुश्मन के हवाई हमलों का पता लगाने, ट्रैक करने और निष्प्रभाव...