नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अगर आप कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज पर ध्यान देते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है। भारत के कार बाजार में आज भी सबसे बड़ी डिमांड उन गाड़ियों की है, जो कम पेट्रोल खाएं और ज्यादा चलें। यहां भी मारुति सुजुकी ने अपना जलवा बरकरार रखा है। इसमें टॉप-5 में से पांचों कारें मारुति की ही हैं। आइए जानते हैं कौन-सी पेट्रोल कारें आपको सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं। आइए टॉप-5 हाई माइलेज पेट्रोल कारें की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST नहीं बल्कि डिस्काउंट का कमाल, मारुति की ये 7-सीटर हो गई Rs.1.40 लाख सस्ती1. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Celerio)MT - 25.24 kmpl | AMT - 26.68 kmpl मारुति सेलेरियो फिलहाल भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। इसमें मिलने वाला 1.0-लीटर K10 पेट्रोल इंजन 67hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम ह...