नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत में भले ही डीजल कारों की बिक्री साल दर साल गिर रही हो, लेकिन SUV सेगमेंट में डीजल इंजन की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। इसका कारण बेहतर टॉर्क, लंबी दूरी की ड्राइविंग क्षमता, मजबूत परफॉर्मेंस और सबसे अहम बेहतरीन माइलेज है। अगर आपका बजट 15 लाख तक है और आप एक ऐसी डीजल SUV खरीदना चाहते हैं, जो पावरफुल होने के साथ-साथ जेब पर हल्की भी पड़े, तो यहां नीचे भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट डीजल SUVs के बारे में बताया गया है, जिनकी लिस्ट ARAI के माइलेज सर्टिफिकेशन के आधार पर तैयार की गई है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आएगी मारुति ई-विटारा, 5-स्टार सेफ्टी, रेंज 543 KM भारत की टॉप-5 डीजल SUVs की माइलेज तुलना 1- टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन (Tata Nexon) सबसे ज्यादा मा...