नई दिल्ली, जून 8 -- टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंक के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन में जारी है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और ऐसा लग रहा है कि एक स्पॉट के लिए दो खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है। ये स्पॉट है गेंदबाजी ऑलराउंडर का, जिसके लिए शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों खिलाड़ी इस समय इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं। शनिवार 7 जून को मैच के दूसरे दिन इंडिया ए के लिए शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी की। इससे पहले दोनों ने बल्लेबाजी की थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम पहले कुछ टेस्ट मैचों में ऐसा लगता है कि शार्दुल ठाकुर चौथे गेंदबाज हो...