नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत की टीमें आज एक नहीं, बल्कि तीन मुकाबले खेलती नजर आएंगी। रविवार 14 सितंबर का दिन भारतीय खेलों के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। भारतीय टीमें आज दो क्रिकेट मैच और एक हॉकी मैच में भाग लेने वाली हैं। एक मैच में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, जबकि एक मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। वहीं, एक मैच में टीम इंडिया जापान से दो-दो हाथ करने वाली है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टी20 एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है, जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की महिला क्रिकेट टीम भी आज एक मैच खेलने वाली है। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से वनडे इंटरनेशनल मैच में भिड़ना है, जो न्यू चंडीगढ़ के महाराज यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह भी पढ़ें- IND...