गया, जुलाई 5 -- मगध विश्वविद्यालय में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान में कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा अत्यंत समृद्ध रही है। उन्होंने बिहार के योग्य राजनेताओं के बावजूद अब तक राज्य से कोई प्रधानमंत्री न बनने को विडंबना बताया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, नीतीश कुमार और बाबू जगजीवन राम जैसे नेताओं को प्रधानमंत्री पद के लिए पूरी तरह योग्य बताया। बचपन से ही सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मुखर थे जगजीवन राम मुख्य वक्ता डॉ. गुरु प्रकाश ने बाबू जगजीवन राम के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बचपन से ही सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मुखर थे। उन्होंने रक्षा मंत्री, श्रम कल्याण मंत्री और उपप्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। डॉ. गुरु प्रकाश ने कहा कि आज की पीढ़ी को बाबू जगजीवन राम की ...