बरेली, सितम्बर 29 -- रविवार का दिन और भारत का पाकिस्तान के साथ 41 साल में पहली बार एशिया कप फाइनल मैच हो तो हर कोई टीवी से चिपका ही नजर आएगा। खिताबी भिड़ंत में भारत ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके से मैच जीता तो हर तरफ जश्न मनने लगा। एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला। क्या दुकान, क्या घर हर कोई इस मैच पर नजरे गड़ाए बैठा रहा। भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच न हो कि दोनों देशों के बीच कोई युद्ध हो। शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे ही विकेट गिरना शुरू हुए तो लोगों में उत्साह भरता गया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं 19.4 ओवर में भारत ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया। दुबई की पिच पर एक बार फिर से एशिया कप में प...