मुंगेर, अक्टूबर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान को पराजित कर खिताब जीतने की खुशी में सोमवार पूर्वाह्न 10:30 बजे मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में समाजसेवी शिव कुमार रुंगटा के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई गई और उन्हें क्रिकेट सामग्री भी भेंट की गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति शुक्ला और शिक्षक विनय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। सामग्री का वितरण करते हुए शिव कुमार रूंगटा ने कहा कि, भारत ने टीम भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर विजय हासिल की। उन्होंने बताया कि, युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की श्रेष्ठ पारी टीम की जीत में महत्वपूर्ण साबित हुई। भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर आयोजित कार्यक्रम से विद्यालय परिसर में उल्लास का ...