फिरोजाबाद, मार्च 10 -- यूपी के फिरोजाबाद में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी में मने जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी से एक मकान में स्थित जूते के गोदाम में आग लग गयी। आग की चपेट में कारोबारी की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने मकान से भागकर जान बचाई। आग से लाखों की क्षति का अनुमान है। फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। मकान में चार परिवार रहते हैं जिनके करीब 11 सदस्यों ने आग लगने पर भागकर अपनी जान बचा ली। आग देख मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। पता चलते ही कई दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। रविवार की देर रात भारत के क्रिकेट चैंपियंस बनते ही सुहागनगरी में जश्न का माहौल था। चारों तरफ आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी की चिंगा...