रुद्रप्रयाग, सितम्बर 29 -- भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच में भारत की शानदार जीत पर जनपद के अनेक स्थानों पर लोगों ने खुशियां मनाई। केदारनाथ धाम में किक्रेट प्रेमियों ने रात 12 बजे आपस में मिठाई बांटी। जबकि मुख्यालय सहित अन्य कई जगहों पर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई गई। रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के रोचक मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। अंतिम ओवर में तिलक वर्मा के खेल से भारत को जीत मिली। जीत के साथ ही इस मुकाबले के खत्म होते ही जनपद में कई जगहों पर जश्न का माहौल देखा गया। मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में लोगों ने आतिशबाजी की। जबकि केदारनाथ में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए। वहीं जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ पूरी भारतीय टीम को बधाई दी गई। केदारनाथ में मध्य रात्रि क्रिकेट प्...