सहारनपुर, सितम्बर 27 -- एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर सहारनपुर में खासा उत्साह है। इस ऐतिहासिक मैच में मुस्लिम समाज के इंडिया की जीत के लिए मस्जिदों और मदरसों में विशेष दुआएं मांगीं। गौरतलब है कि 41 साल बाद एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं और प्रत्येक भारतीय इसको सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि देश के सम्मान से भी जोड़कर देख रहा है। इसी क्रम में मदरसों और मस्जिदों में शनिवार को नमाज के बाद लोग भारत की जीत के लिए दुआ मांगते नजर आए। मुफ्ती अब्दुल कय्यूम ने बताया कि भारत की जीत के लिए मदरसों और मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने हाथ उठाकर अल्लाह से तिरंगे की शान बचाने और टीम इंडिया को फतह दिलाने की दुआएं की है। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर तबके ने देशभक्ति की भ...