मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। एशिया कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 41 साल बाद होने वाले इस मुकाबले को लेकर खेल प्रशंसकों में जोश है। जनपद के स्कूलों, कॉलेजों और खेल अकादमियों में छात्रों और युवाओं ने तिरंगा लहराया। रविवार को होने वाले एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुजफ्फरनगर के क्रिकेट प्रेमी तरह-तरह से आयोजन करने की तैयारी में है। मैच देखने के लिए रविवार छुट्टी का दिन होने से घरों में ही मैच देखने की तैयारियों में लगे हैं। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज पुंडीर ने बताया भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अलग ही उत्साह है। मैच सामूहिक रूप से देखने के लिए एसोसिएशन से तैयारी की है। शनिवार को नई मंडी के ग्रैन चैम्बर इंट...