बिजनौर, सितम्बर 28 -- 41 साल बाद आज एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने होगी। भारत की जीत के लिए नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों ने ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना की और तिरंगा लहराया। खिलाड़ियों ने कहा कि एशिया कप भारत ही जीतेगा। उत्साहित युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए कहा कि भारत के सामने पाकिस्तान की टीम कहीं नहीं टिक पाएंगी। करोड़ों भारतीय भारत की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। एशिया कप में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को दो बार हराकर करारी शिकस्त दे दी है। आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी पूरी तरह लय में हैं और अभी तक एक भी मैच नहीं हारे। भारत की टीम के कभी बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज जलवा बिखेर रहे हैं। भारत की टीम अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। नेहरू स्टेडि...