नई दिल्ली, मई 2 -- India Pakistan Latest Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी देख पाकिस्तानी सेना ने भी एलोईस पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को पाकिस्तान की सेना ने कई भारतीय चौकियों पर मशीनगन से फायरिंग की, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने चीन से मिले SH-15 हॉवित्जर तोपों को तैनात कर दिया है और खैबर पख्तूनख्वा से कुछ सैन्य टुकड़ियां एलओसी के करीब भेज दी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तान की गतिविधियां यह दर्शाती हैं कि वह भारत की प्रतिक्रिया से डरा हुआ है। हमारी तैनाती मजबूत और पूरी तरह तैयार है।" इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई, जिसमें जम्मू-कश्मी...