लखनऊ, अगस्त 31 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि तथाकथित आत्मनिर्भर, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का सच चिंताजनक है। चीन से आने वाले सामानों पर भारत की निर्भरता जिस तरह बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों पर पड़ा है। इससे बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है। अखिलेश ने रविवार को जारी एक बयान में कहा है कि पहले चीन अपना माल भारत के बाजारों में भर देगा, ⁠इससे उस पर निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि हर गलत हरकत को नजरअंदाज करना भाजपा के लिए मजबूरी हो जाएगी। चीन हमारे उत्पादों और उद्योगों को धीरे-धीरे बंद करवाने के कगार तक ले जाएगा, फिर मनमाने दाम पर हर चीज सप्लाई करेगा। ⁠उसके बाद महंगाई-बेरोजगारी बढ़ाएगा। जब महंगाई-बेरोजगारी ज्यादा होगी, तो सरकार के खिलाफ आक्रोश भी कई गुना बढ़...