नई दिल्ली, मई 14 -- भारत ने पाकिस्तान के बाद चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। सरकार ने बुधवार को चीन के सरकारी समाचार हैंडल ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X अकाउंट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम चीन के मुखपत्र द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा के चलते लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया जब इस अकाउंट ने भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारतीय सेना को लेकर झूठे और अपुष्ट दावे फैलाए। चीन के इन समाचार चैनलों द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा को लेकर भारतीय दूतावास ने सख्त चेतावनी दी थी। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स न्यूज को चेतावनी देते हुए कहा था, "कृपया किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों को जांचें और अपने स्रोतों की पुष्टि करें।"क्या है मामला दरअसल, यह पूरा मामला ऑपरे...