अररिया, मार्च 22 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले-लिबरेशन) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिला सचिव रामविलास यादव की अगवाई में आयोजित इस धरना प्रदर्शन मे भूमिहीनों और गरीबों के लिए ज़मीन व आवास की मांग उठाई गई। इस दौरान धरना स्थल पर जिला कमिटी सदस्य बैजू मंडल ने सात सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया और कहा कि प्रशासन को उन भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार करनी चाहिए, जिन्हें अब तक बासगीत पर्चा नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि जिन्हें पर्चा मिला है, उन्हें ज़मीन पर कब्जा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मांगों मे भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का अधिकार मिलने। बिना वैकल्पिक व्यवस...