नई दिल्ली, मार्च 2 -- भारत की कई जगहों का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिर रहे हैं। वहीं पहाड़ी जगहों पर भारी बर्फबारी भी हो रही है। बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए बहुत से लोग बर्फीली जगह पर घूमने फिरने की भी प्लानिंग करते रहते हैं। अगर आप भी बर्फबारी देखने जाना चाहते जानिए कहां जाएं।1) कश्मीर कश्मीर का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों और बर्फ से ढके पहाड़ों, देवदार के पेड़ और चमचमाती झिलों का सुंदर नजारा आंखों के सामने आ जाता है। कश्मीर हिमालय और पीर पंजाल पर्वतों से घिरा हुआ है। सुंदर वादियों के साथ साथ पर्यटक यहां पर पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद उठा सकता है। इन दिनों यहां का मौसम काफी सुहावना है और आपको यहां बर्फबारी देखने को मिल सकती है...