नई दिल्ली, मई 15 -- India America Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच कोई भी सौदा ऐसा ही होगा जिसमें दोनों देशों को परस्पर लाभ हों। विदेश मंत्री का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने यह दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील की पेशकश की है। ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में यह बयान दिया था। इससे जुड़े सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है। बातचीत जारी है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।" विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कोई भी ट्रेड डील एकतरफा नहीं होती है। जय...