दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। दरभंगा जिला भाजपा अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा आयकर चौक से दरभंगा टावर चौक तक निकाली गई। भाजपा अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए गए। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का स्वत:स्फूर्त प्रदर्शन है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने साहसिक निर्णय लिए और भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, उस स्थिति में हम सभी दरभंगावासी भारतीय ...