नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- भारतीय कार बाजार में अगर किसी एक कार ने असली बादशाहत कायम की है, तो वो मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) है। इस छोटी लेकिन दमदार हैचबैक कार ने 2025 में अपने शानदार 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज तक इसकी 47 लाख (4.7 मिलियन) से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह भारत में किसी भी कार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। लेकिन मजेदार बात ये है कि इतनी बड़ी सफलता के बावजूद ऑल्टो (Alto) को वह सराहना नहीं मिली, जो इसे मिलनी चाहिए थी। इसीलिए, चलिए आज जानते हैं कि ऑल्टो (Alto) का 25 साल का सफर कैसा रहा और इसके हर जेनरेशन की कहानी क्या है? यह कैसे भारत की नंबर-1 कार बनी और आगे इसका भविष्य क्या है? यह भी पढ़ें- हाइब्रिड कार बेचने में मारुति छूटी पीछे, इस कंपनी ने 82,848 कार बेच डालींकहानी की शुरुआत: 2000 की ऑल्टो 2000 में जब ऑल्टो (Alto) भारत आई, तब इ...