लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को सिविल अस्तपाल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत के संविधान के अनुरूप शेष भारत के साथ जोड़ते हुए एक विधान एक प्रधान और एक निशान के साथ भारत के लोकतांत्रिक की धारा के साथ जोड़ने का अभिनव प्रयास किया है। आज जम्मू कश्मीर तेजी के साथ विकास कर रहा है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों की विजय है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है। नेहरू सरकार की तुष्टीकरण की न...