सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मंगलवार को असम स्थापना दिवस समारोह उत्सवपूर्वक मनाया गया। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि असम भारत की एकता, सांस्कृतिक समृद्धि एवं पूर्वोत्तर का सुदृढ़ द्वार है। उन्होंने कहा कि असम भारत की एकता, सांस्कृतिक विरासत, भौगोलिक मजबूती और आर्थिक प्रगति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने ब्रह्मपुत्र घाटी की प्राकृतिक संपदा, चाय उद्योग, हस्तशिल्प, लोककलाओं, पारंपरिक उत्पादों और असम की अद्भुत बायोडायवर्सिटी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असम ने भारत की पर्यावरणीय एवं सांस्कृतिक धरोहर को अत्यंत समृद्ध बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्य जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है, वे देश की सांस्कृतिक विविधता, जनजातीय परंपराओं और राष्ट्रीय एकता का प...