नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम को कैदियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जब जेल प्रशासन और पुलिस जवानों ने उन्हें कंट्रोल करने का प्रयास किया तो कैदियों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया और ईंट मार कर जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू का सिर फोड़ दिया। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हिंसा से जेल में अफरातफरी मच गई है और यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।200 से 250 कैदियों ने पुलिस वालों पर किया हमला ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार दिन के समय में कैदियों में लड़ाई हुई थी। इसके बाद शाम 7 बजे दोबारा कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। जेल सुपरिटेंडेंट सिद्धू अन्य अफसरों के साथ हालात शांत करने पहुं...