नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली को सालभर का सबसे बड़ा त्योहार यूं ही नहीं कहा जाता है। इस दिन पूरा देश दीपों की रोशनी से नहा उठता है। हर गली, हर घर, हर मंदिर सजा हुआ होता है। मिठाइयों की खुशबू, रंग-बिरंगे कपड़े, आतिशबाजियां और फुलझड़ी और चारों ओर खुशी का माहौल, यही तो इस त्यौहार की असली रौनक है। भारत के हर कोने में दीवाली का जश्न अपने अलग अंदाज़ में मनाया जाता है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ खास जगहों के बारे में, जहाँ की दीवाली बहुत ही फेमस है और जहां का नजारा वाकई देखने लायक होता है।अयोध्या, उत्तर प्रदेश अयोध्या में दिवाली का मतलब है भव्यता और आस्था का संगम। भगवान राम की नगरी होने के कारण यहाँ की दिवाली का महत्व सबसे अधिक है। हर साल लाखों दीयों से सरयू नदी के घाट जगमगा उठते हैं और पूरा शहर सुनहरी रोशनी में चमकने लगता है। जैसे-जैसे शाम ढलती है...